Champions Trophy: नॉक आउट में टीम इंडिया की किस से होगी टक्कर? यहां देखें पूरी डिटेल

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच ग्रुप बी की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड से होगा।

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. अपने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराने के बाद भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुका है. ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराते ही न्यूजीलैंड ने अपने साथ-साथ भारत को भी सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी. अब सवाल ये है कि भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टॉस 2 बजे होगा. 

ये भी पढ़े…

BAN Vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, बांग्लादेश की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा. टॉस भारतीय समयनुसार 2 बजे और मैच 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा ?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 

ये भी पढ़े…

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान का सफर हुआ खत्म, PAK फैंस का रिएक्शन वायरल!

पाकिस्तान और बांग्लादेश का अगला मुकाबला 27 फरवरी 2025 को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस दोपहर 2:00 बजे होगा। हालांकि, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच अब महज औपचारिकता मात्र रह गया है, क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

Back to top button