IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम को झटका, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की छुट्टी!

IND vs PAK: पाकिस्तानी ​क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच हार गई। फखर जमां के चोटिल होने और आईसीसी के नियम से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है।

Pakistan Cricket Team Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हुई और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम संकट से घिर गई। अभी तो केवल एक ही मैच हुआ है। लीग चरण के दो मैच बाकी हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम में बदलाव की खबर सामने आनी शुरू हो गई है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी 23 फरवरी को ही टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेलना है, लेकिन जो खबरें आ रही हैं, वो कतई अच्छी नहीं हैं। खास बात ये है कि टीम इंडिया (IND vs PAK) का सबसे बड़ा दुश्मन मैच से पहले ही बाहर हो सकता है। 

फखर जमां नहीं कर पाए पाकिस्तान के लिए ओपनिंग 

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे। इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनिंग के लिए साउद शकील को आना पड़ा। दरअसल आना तो फखर जमां को ही था। फखर जमां उस वक्त चोटिल हो गए थे, जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी।

आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी पूरी पारी फिल्डिंग नहीं करता है तो उसकी टीम की बल्लेबाजी आती है तो उसे 20 मिनट बाद ही बल्लेबाजी के लिए आना होगा। यानी फखर जमां ओपनिंग नहीं कर सकते थे। 

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने सबसे ज्यादा 104 गेंदों पर 118 रन बनाए. जबकि ओपनर विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के 321 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 69 रन बनाए. बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली.

Back to top button