
WPL 2025: आज से टूर्नामेंट की शुरुआत…, आरसीबी का पहला मैच गुजरात के साथ
WPL 2025 की शुरुआत आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी से होने वाली है। पहला मैच आरसीबी और गुजरात के बीच खेला जाएगा। ये इस लीग का तीसरा सीजन है, जहां घरेलू क्रिकेट के सितारों पर नजर होगी।
WPL 2025: आज से वुमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) के तीसरे सीजन का आगाज होने वाला है. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मेजबान गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. वडोदरा से शुरू होकर ये टूर्नामेंट देश भर में चार अलग-अलग शहरों में होगा. बीसीए स्टेडियम में छह मैच के बाद, कारवां बेंगलुरु शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद यूपी वारियर्स को पहली बार अपने घरेलू मैदान लखनऊ में खेलना का मौका मिलेगा. फिर आखिरी स्टेज के मुकाबले मुंबई में होंगे.
WPL 2025 का आगाज आज से
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह रोमांचक मैच शुक्रवार को वडोदरा में खेला जाएगा। इस साल, WPL चार शहरों में आयोजित होगी—वडोदरा से शुरू होकर लखनऊ, मुंबई और अंत में बेंगलुरु तक पहुंचेगी।
क्या शैफाली के करियर को मिलेगी उड़ान?
मेग लैनिंग एक ऐसा नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबकुछ हासिल किया. लेकिन डब्ल्यूपीएल के लगातार दो फाइनल में उनका दिल टूट गया. वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक बार फिर वापसी कर रही हैं। मैग लैनिंग की जोड़ीदार शैफाली वर्मा से उम्मीद होगी कि वह वापसी करेंगी
पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस पिछले साल हीली मैथ्यूज , यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नेट स्किवेर ब्रंट और एमेलिया केर पर अधिक निर्भरता के कारण नाकाम रही। गुजरात टाइंटस के पास एशले गार्डनर और यूपी वारियर्स के पास दीप्ति शर्मा के रूप में नए कप्तान हैं।