
WTC 2025 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, भारत भी होगा मालामाल
WTC 2025 Final Prize Money: ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार जीतने वाली टीम को करीब 30 करोड़ और उपविजेता टीम भी मालामाल होगी।
WTC 2025 Final Prize Money: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए सभी टीमों के लिए पुरस्कार राशि यानी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। अभी फाइनल खेला जाना बाकी है, इसलिए ये पता नहीं है कि पहले और दूसरे नंबर पर कौन होगा, लेकिन बाकी टीमें तय हो चुकी हैं। इसलिए उनके नाम के सामने प्राइज मनी बताई गई है। इस बीच तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम इंडिया को भी काफी ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं, वहीं पाकिस्तान की हालत यहां भी खस्ता है। पाकिस्तान के हिस्से में बहुत कम राशि आने वाली है।
लंदन में 11 जून को होगा मैच
लंदन के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेले जाने वाले एकमात्र मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 11 जून से होगी। इस मैच के लिए आईसीसी ने 5.76 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब सवा 49 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर बांटने का फैसला किया है। पिछले दो एडिशन्स के मुकाबले इस बार की प्राइज मनी दोगुनी से भी ज्यादा है। इसमें से खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब पौने 31 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, हारने वाली टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब साढ़े 18 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़े
टेस्ट क्रिकेट में वही सफल…’, विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा का पोस्ट वायरल
टीम इंडिया को भी मिलेंगे इतने करोड़
भारतीय टीम को तीसरे नंबर पर रहने के कारण 12 करोड़ 85 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं पाकिस्तान को केवल 4 करोड़ 11 लाख रुपये दिए जाएंगे। यहां ध्यान रखिएगा कि इनामी राशि का ऐलान तो डॉलर में किया गया है, लेकिन हमने आपकी आसानी के लिए इसे रुपये में बदलकर बताया है। रुपये और डॉलर की कीमत रोज बदलती रहती है, इसलिए फाइनल पुरस्कार राशि में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है।