RJ महवश ने नए वीडियो से मचाया तहलका, धनश्री वर्मा पर साधा निशाना?

Yuzvendra Chahal अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा मुद्दा बने हुए हैं। धनश्री के साथ तलाक के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि आरजे महविश के साथ डेटिंग की खबरें तेज हो गईं।

Yuzvendra Chahal: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए चीयर करते हुए देखा गया था. जब से दोनों को साथ देखा गया है तब से फैन्स उनके रिलेशनशिप पर चर्चा कर रहे हैं. खबरों ने जोर पकड़ा तो महवश ने सफाई दी लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इतनी जल्दी इस बात को हजम करने वाले नहीं हैं। हाल ही में महवश ने एक रील शेयर की है इसमें बताया गया है कि किस तरह के शख्स को डेट करना चाहिए या नहीं.

महविश ने पढ़ाया प्रेम का पाठ

लगातार चर्चा चल रही है कि धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को आरजे महविश में दूसरी बार प्यार मिला है। अब आरजे महाविश ने एक रील शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बहुत कुछ सीखने का मौका।’ इसमें बताया गया है कि किस तरह के व्यक्ति को डेट करना चाहिए। 

आरजे महविश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने 2024 में एक साथ क्रिसमस मनाया। अब आरजे महविश पर डेटिंग का ज्ञान देने वाले वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने देखा कि युजी ने वीडियो आते ही झट से लाइक कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘चहल पसंद है तो चहल को डेट करो।’ एक अन्य ने कहा, ‘आखिरकार वह व्यंग्यात्मक तरीके से चहल के बारे में बात कर रही है।’ एक यूजर ने यह भी शेयर किया, ‘अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री को जो भी सुना था सुना दिया।’ ऐसे कई यूजर थे जिन्होंने पहले ही आरजे महविश को अपनी भाभी बता दिया था।

Back to top button