
Crime News(Delhi): लड़की की गर्दन पकड़कर खींचकर कार में बैठाया, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime News: दिल्ली मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक कार में जबरन एक लड़की को बैठाने और उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक आरोपी ने पहले महिला की पिटाई की और फिर से जबरन कार में बैठा लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने बताया कि जिस कार में लड़की को बैठाया गया, वह कार गुरुग्राम के रतन विहार की है जहां कर्मियों की टीम भेजी गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है। पुलिस ने ये भी बताया कि ड्राइवर का पता लगा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि दो लड़कों और एक लड़की ने उबर ऐप के जरिए रोहिणी से विकासपुरी के लिए कार बुक किया था।
बताया जा रहा है कि विकासपुरी जाने के दौरान किसी बात को लेकर लड़कों और लड़की के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद लड़की वहां से जाना चाहती थी और वह कार से नीचे उतर गई। लेकिन इसके बाद कार सवार लड़के उतरे और लड़की को जबरन कार के अंदर धक्का देकर बैठा लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।