लखनऊ में चोरों का आतंक, घर के सामने से उड़ा ले गए कार…

Lucknow News: लखनऊ के विकल्प खंड इलाके में चोरों ने एक घर के सामने खड़ी ब्रीजा कार पर हाथ साफ कर दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी में एक बार फिर कार सवार हाईटेक चोरों ने धावा बोलते हुए घर के सामने खड़ी कार पार कर दी। चिनहट के विकल्प खंड इलाके में एसयूवी से आए चोरों ने महज 9 मिनट में गाड़ी अनलॉक की और उसे लेकर फुर्र हो गए। चोरी की कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब चिनहट पुलिस फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

बिहार के रहने वाले कमलेश कुमार विकल्प खंड-2 में परिवारीजनों के साथ रहते हैं। उनकी ब्रीजा गाड़ी (बीआर 01 डीवी 7595) रविवार को घर के सामने से चोरी हो गई। कमलेश ने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने देखा तो गाड़ी घर के सामने नहीं थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें क्रेटा गाड़ी सवार तीन युवक नजर आए।

गाड़ी चोरी होने की जानकारी पाकर चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Back to top button