Delhi Election से पहले केजरीवाल पर संकट! मिला खालिस्तानी हमले का इनपुट

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला होने की आशंका जताई गई है। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पंजाब बेस्ड खालिस्तानी आतंकी केजरीवाल को निशाना बना सकते हैं। जिसके बाद केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं पर हमला हो सकता है। इसे लेकर एजेसियां अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक इलेक्शन के वक्त आतंकी दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए सत्ताधारी पार्टी समेत विपक्ष के कुछ बड़े चेहरों को टारगेट कर सकते हैं।

क्यों बढ़ रही है हमले की आशंका?
अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी है। खुफिया एजेंसी ने बताया है कि कुछ संदिग्धों की कथित गतिविधि ट्रैक की गई है। फिलहाल अरविंद केजरीवाल को z+ की सेक्योरिटी मिली हुई है। हालांकि हमले की अलर्ट के बाद पुलिस केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क हो गई है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और केजरीवाल की सक्रिय राजनीति के चलते उनके खिलाफ साजिशें बढ़ती नजर आ रही हैं। खालिस्तानी आतंकियों का नाम इस मामले में सामने आना चिंताजनक है। इससे पहले भी केजरीवाल को राजनीतिक और व्यक्तिगत कारणों से निशाना बनाया गया है।

पहले भी हो चुके हैं कई हमले!

अरविंद केजरीवाल पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। कुछ घटनाओं में उन्होंने खुद को घायल होते हुए भी देखा है।

  • 2019 में थप्पड़ कांड: सुल्तानपुरी में रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था।
  • 2018 में मिर्च पाउडर हमला: दिल्ली सचिवालय में एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंका था।
  • 2016 में जूता फेंका गया: एक व्यक्ति ने ऑड-ईवन स्कीम से नाराज होकर उन पर जूता फेंका।
  • 2016 में पंजाब में हमला: लुधियाना में उनकी गाड़ी पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला हुआ, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।
  • 2014 में स्याही और अंडे का हमला: लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी और गुजरात में उन पर अंडे और स्याही फेंकी गई।

5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे
बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले के इनपुट ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल आम आदमी पार्टी या केंद्र की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

यह भी पढ़ें…

Delhi Election 2025: केजरीवाल को बिहार-यूपी के लोगों से इतनी नफरत क्यों?

BJP की मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंधमारी…क्या है केजरीवाल का भगवा दांव

‘शीशमहल’ पर फिर मचा बवाल… संजय सिंह ने दी पीएम को ‘राजमहल’ दिखाने की चुनौती

Back to top button