शाम के नाश्ते के लिए पनीर नगेट्स है बढ़िया ऑप्शन, यहां जानें ये बेहद टेस्टी व आसान रेसिपी

Paneer Nuggets

आपने आज तक कई तरह के पकौड़े खाए होंगे लेकिन क्रिस्पी पनीर नगेट्स मानसून में बनाई जाने वाली स्पेशल रेसिपी है। यह पनीर स्टार्टर रेसिपी है जिसे आप शाम के ऩाश्ते में चाय के साथ सर्व कर सकते हैं।

खास बात यह है कि यह बनने में जितने आसान हैं खाने में उतनी ही टेस्टी भी होते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं क्रिस्पी पनीर नगेट्स।  

पनीर नगेट्स बनाने के लिए सामग्री-

-क्रश किया हुआ पनीर- 300 ग्राम

-क्रश किए हुए आलू-100 ग्राम

-ब्रेड क्रम्स- 30 ग्राम

-कॉर्नफ्लोर चीज- 2 टेबल स्पून

-चिली फ्लैक- 1 चम्मच

– लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच

-ओरगेनो- 1/2 चम्मच

-नमक- स्वादानुसार

-तलने के लिए तेल- आवश्यकतानुसार

पनीर नगेट्स बनाने का तरीका-

पनीर नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें। इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्‍स कॉर्न फ्लोर को छोड़कर सभी सामग्री एक बड़े बाउल में मिक्स कर लें।

फिर एक दूसरे बाउल में कॉर्न फ्लोर का एक पतला सा घोल तैयार करें। अब बड़े बाउल में तैयार किए गए मिक्स को कटलेट का शेप दीजिए।

जब कटलेट तैयार हो जाएं तो इसे कॉर्न फ्लोर मिश्रण में अच्छी तरह डुबाएं निकाल लें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करके ब्रेड क्रम्‍ब्‍स में कटलेट को अच्छे से लपेटकर ड्रीप फ्राई करें।

आपके स्‍वादिष्‍ट पनीर नगेट्स  तैयार हैं। इन्‍हें आप हरे धनिया की चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोस सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button