सांसद (AAP)राघव चड्ढा को कौवे ने मारी चोंच,सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। इस मामले पर बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो फोटो को कैप्शन दे रहे हैं- ‘झूठ बोले कौवा काटे’, तो कुछ कह रहे हैं- लोकतंत्र पर सीधा हमला। बता दें, संसद का मानसून सत्र जारी है। राघव चड्ढा पहली बार सासंद बने हैं। वह सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया
सूत्र-सोशल मीडिया
सूत्र-सोशल मीडिया यूजर
Back to top button