CSK vs LSG: आज लखनऊ से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई…
IPL 2024: आज आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच चेन्नई के एमए जिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन चेन्नई की टीम को उसके किले चेपॉक पर हराना आसान नहीं होता।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2024 का 39वां मैच आज यानी 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों के 8-8 अंक है, सीएसके बेहतर नेट रन रेट के चलते चौथे तो एलएसजी 5वें पायदान पर हैं। आज दोनों ही टीमों की नजरें डबल डिजिट पर पहुंचने पर होगी। सीएसके और एलएसजी ने अपना-अपना पिछला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ ही खेला था। इस दौरान एलएसजी ने जीत दर्ज की थी। आज चेन्नई की नजरें अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ से हिसाब बराबर करने पर होगी।
सीएसके वर्सेस एलएसजी हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की आईपीएल में अभी तक कुल 4 बार भिड़त हुई है। इनमें से 2 मैच जीतकर एलएसजी ने बढ़त बनाई हुई है, वहीं चेन्नई को इस टीम के खिलाफ एक ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
डेथ ओवरों की दो ज़ानदार टीम
CSK और LSG दोनों ही उन शीर्ष तीन टीमों में शामिल हैं जिनका सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट रहा है। LSG के आंकड़े थोड़ा नीचे इसी वजह से हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर में कम स्कोर के मैच खेले हैं, जबकि CSK ने कई बहुत बड़े स्कोर के मैच खेले हैं और जहां पर उनके गेंदबाज़ों का वापसी करते देखना लाज़वाब रहा। CSK ने 23.28 की औसत और 10.13 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए, जबकि LSG ने 21.53 की औसत और 10.24 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए।
पिच की बात करे तो…
शुरुआती दो मैचों में चेपॉक की पिच से बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिली थी और गेंद बल्ले पर काफी आसानी से आ रही थी। हालांकि, इसके बाद के मैचों में पिच धीमी खेलती हुई दिखाई दी है। आखिरी मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन ही बना सकी थी, जिसको चेन्नई सुपर किंग्स ने चेज कर लिया था।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है….
चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।