
चेन्नई सुपर किंग्स का पंजाब से मुकाबला, शिखर धवन की होगी वापसी?
आज आईपीएल का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स है, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने अब तक 9 में से पांच मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। तो वही पंजाब नौ मैचों से तीन जीत कर हैं तालिका में आठवें स्थान पर है।
IPL 2024: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीम की मौजूदा सीजन में पहली बार टक्कर होगी। जहां सीएसके ने अपने नौ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं, वहीं पीबीकेएस ने अपने नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत हासिल की हैं। सीएसके अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर पीबीकेएस की टीम टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज होने वाला यह मुकाबला काफी अहम है। पंजाब के लिए लीग में बने रहने और चेन्नई के लिए टॉप 4 के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराना काफी मुश्किल काम है। दूसरी ओर, पीबीकेएस ने अपने आखिरी गेम में इतिहास रचा। उन्होंने न सिर्फ केकेआर को उसी की सरजमीं पर हराया, बल्कि लीग के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा भी किया। जॉनी बेयरस्टो, प्रबसिमरन सिंह और शशांक सिंह की पारियों ने पीबीकेएस को आठ गेंद रहते 262 रनों का पीछा करने में मदद की। ऐसे में सीएसके की टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगा सीएसके
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके ने अब तक 9 मैचों में से पांच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस हर मैच के साथ रोमांचक होती जा रही है।
शिखर धवन की हो सकती है वापसी
पंजाब ने नौ मैचों से महज तीन जीते हैं और तालिका में आठवें स्थान पर है। आज पंजाब के नियमित कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी हो सकती है। वह कंधे की चोट के कारण कई मैच मिस कर चुके हैं। उनकी गैर मौजूदगी में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने पीबीकेएस की कमान संभाली। धवन ने आखिरी मैच 14 अप्रैल को हैदराबाद के विरुद्ध खेला था।
चेन्नई और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर/समीर रिज़वी)
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राइली रोसौव, शशांक सिंह, सैम करन , जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर – राहुल चाहर)