ICC, CWC 2023, BAN vs SL: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट
Shakib Al Hasan on Time Out: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज जिस तरह से आउट दिए गए, वह चर्चा का विषय बना हुआ है|
सादीरा के आउट होने के बाद जब मैथ्यूज ने स्ट्राइक लेने में दो मिनट से ज्यादा का वक्त ले लिया तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील कर डाली. यहां अंपायर ने भी उंगली खड़ी कर दी| इसके बाद मैथ्यूज को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा| क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दिए गए इस टाइम आउट पर जब मैच के बाद शाकिब से सवाल किया गया तो उन्होंने विस्तार से अपनी बात रखी|
शाकिब ने कहा, ‘हमारा एक फील्डर मेरे पास आया और कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो मैथ्यूज को आउट दे दिया जाएगा| जब मैंने यह किया तो अंपायर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सीरियस हूं| यह नियमों में शामिल था| मैं नहीं जानता यह सही है या गलत| मुझे बस यह लगा कि मैं एक युद्ध में हूं. ऐसे में मुझे जो भी करना था, मैंन किया. इस मामले पर जरूर ढेर सारी चर्चाएं होंगी. आज टाइम आउट से हमें मदद मिली. मैं इस बात को बिल्कुल नहीं नकारता|’
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सोमवार को दिल्ली में वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया| श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में शाकिब ने सादीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आए| वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया| उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया| ड्रेसिंग रूम से नया हेलमेट आया तब तक 2 मिनट का समय निकल चुका था| ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की| यहां मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया|