दमोह सड़क हादसे में अब तक 9 मौते, मरने वाले एक ही परिवार के
Damoh road accident: दमोह में बुधवार को एक ही परिवार से 7 लोगों की अर्थी उठीं तो देखने वालों का दिल बैठ गया। सभी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान श्मशान घाट पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा (Damoh Truck Auto Accident) हुआ था। तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार (Damoh road accident) टक्कर मारी दी। सड़क हादसे में सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन यात्री गंभीर घायल हुए थे। वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है। हादसे में मरने वालों की संख्या 9 पहुँच गई है। शहर भर से लोग आर्थियों को कंधा देने के लिए पहुंच गए, मंजर देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए। हर कोई यही कहते सुना गया कि हे भगवान ऐसा क्यों किया। मृतकों में 8 लोग एक परिवार के थे। जबकि नौवां ऑटो रिक्शा चालक था।
शराबी ट्रक ड्राइवर ने ले ली नौ की जान
ऑटो को एक ट्रक ने कुचल दिया था. मौके से चालक को पकड़ लिया गया था। वह शराब के नशे में धुत था। 22 साल का आरोपी ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी जुझारपुर बक्सवाहा, जिला छतरपुर का बताया जा रहा है। ट्रक चालक मौके पर काफी शराब के नशे में था। पुलिस उसे पकड़कर जिला अस्पताल लेकर आई थी। उससे पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा था।
एक साथ उठीं 9 लोगों की अर्थियां
बुधवार सुबह से ही शोभा नगर क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। मातम भरे माहौल में एक साथ नौ आर्थियां निकाली गई. जहां-जहां से भी अंतिम यात्रा निकली सड़क के दोनों ओर लोगों की जमा भीड़ की आंखों में आंसू आने लगा। मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित तमाम अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। जब सभी चिताओं को अग्नि दी गई तो वहां का माहौल और भी दर्द भरा हो गया।
परिवहन अधिकारी ने ट्रक संख्या MP 34ZC 5374KA का फिटनेस और परमिट निरस्त कर दिया है. वाहन का पंजीयन भी निलंबित किया गया है. देर रात से ही कलेक्टर दमोह ने वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें सभी कागजात पूरे न होने पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है. शराबी ड्राइवर्स पर नकेल कसने का पुलिस को निर्देश दिया गया है।