अमेरिका में ‘गवर्नमेंट शटडाउन’ का खतरा… बंद हो सकते थे कई सरकारी ऑफिस

US Shutdown: अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में गवर्नमेंट शटडाउन से बचाने में कामयाबी हासिल की. अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव में आधी रात की समयसीमा से कुछ घंटे पहले ही फंडिंग बिल पारित हो गया. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स ने मिलकर इस योजना को मंजूरी दे दी, जिससे सरकार मार्च के मध्य तक चलती रहेगी.

आपको बता दें कि शुक्रवार तक अमेरिकी सरकार के पास अलग-अलग जरूरी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिर्फ एक दिन का फंड बचा हुआ था. यदि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले बजट पारित नहीं होता, तो शटडाउन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

क्या है ‘गवर्नमेंट शटडाउन’?
अमेरिका में ‘गवर्नमेंट शटडाउन’ एक ऐसी स्थिति है, जब संघीय सरकार के पास अपने संचालन के लिए आवश्यक धनराशि की कमी हो जाती है। यह तब होता है जब अमेरिकी कांग्रेस सरकार को वित्तपोषित करने वाला बजट या व्यय विधेयक पारित नहीं कर पाती, और राष्ट्रपति उस पर हस्ताक्षर नहीं करते। इस स्थिति में, सरकार को अपने कई कार्यों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ता है, जिससे सरकारी सेवाएं प्रभावित होती हैं और कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा सकता है।

कैसे बनी ये स्थिति
बीते गुरुवार रात रिपब्लिकन द्वारा प्रस्तुत रिवाइस्ड स्पेंडिंग प्लान सदन में पारित नहीं हो सका था. इसे पारित कराने के लिए प्रतिनिधि सभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत थी. लेकिन 38 रिपब्लिकन ने अधिकांश डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इस विधेयक के खिलाफ मतदान किया. उधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन द्वारा डेमोक्रेट्स के साथ किए गए पिछले फंडिंग डील को विफल कर दिया. ट्रंप ने इस समझौते की निंदा भी की थी. इसके बाद से ही स्थिति और जटिल होती चली गई.

गवर्नमेंट शटडाउन के कारण

बजट पर असहमति: कांग्रेस में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच बजट को लेकर मतभेद होने पर व्यय विधेयक पारित नहीं हो पाता।

वित्तीय वर्ष की समाप्ति: यदि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले बजट पारित नहीं होता, तो शटडाउन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

शटडाउन के प्रभाव

सरकारी सेवाओं में बाधा: गैर-आवश्यक सरकारी कार्यालय, राष्ट्रीय उद्यान, संग्रहालय आदि बंद हो सकते हैं।

कर्मचारियों पर प्रभाव: हजारों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है।

आर्थिक प्रभाव: शटडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे विकास दर में कमी आ सकती है।

हाल की स्थिति
दिसंबर 2024 में, अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा था, क्योंकि प्रतिनिधि सभा ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित व्यय विधेयक को अस्वीकार कर दिया था। लगभग सभी डेमोक्रेट्स और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 38 सदस्यों के विरोध के बाद, इस विधेयक को 174 के मुकाबले 235 मतों से खारिज कर दिया गया।

शटडाउन से बचने के प्रयास
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को, अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने अंतिम समय में गवर्नमेंट शटडाउन से बचाने के लिए एक फंडिंग बिल पारित किया, जिससे सरकार मार्च के मध्य तक चालू रह सके। अब, सीनेट को इस पर कार्रवाई करनी है।

यह भी पढ़ें…

Moscow Blast में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत…यूक्रेन ने ली जिम्मेदारी

रूस से आई ‘गुड़ न्यूज़’… साल 2025 से भारतीयों की होगी वीजा फ्री एंट्री

Suchir Balaji: भारतीय-अमेरिकी AI इंजीनियर की रहस्यमय मौत; OpenAI पर लगाया था बड़ा आरोप?

Back to top button