दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला आज
IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान 10 मैच में 8 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 5 जीत के साथ छठे स्थान पर है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिलचस्प मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी। जो IPL 2024 का 56वां लीग मैच है। दिल्ली के लिए ये मुकाबला अहम है। राजस्थान के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका आगे भी होगा, लेकिन दिल्ली के लिए हारने पर राह कठिन हो जाएगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। राजस्थान 10 मैच में 8 जीत के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 5 जीत के साथ छठे स्थान पर है। उसकी नजर टॉप 4 में जगह बनाने पर होगी।
डीसी वर्सेस आरआर हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों की भिड़ंत 28 बार हुई है। इनमें से 15 मैचों में बाजी राजस्थान रॉयल्स ने मारी है, जबकि 13 मैचों का नतीजा दिल्ली के पक्ष में रहा है। इस सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला जा चुका है, जिसमें दिल्ली को हार मिली थी।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम वैसे तो रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सीजन हाईस्कोरिंग एनकाउंटर यहां देखने को मिले हैं। मैदान छोटा होने के चलते बैटर्स को जमकर रनों की बौछार लगाते हुए नजर आते हैं। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ता है, तो बल्लेबाजो की बल्ले-बल्ले हो जाती हैं, लेकिन अब तक खेले गए इस स्पिनर्स बाजी मारते हुए नजर आए है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने आईपीएल के 111 मैचों की मेजबानी की, जिसमें 63 मैच में मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 48 मैचों में मेहमान टीम को जीत मिली।
आईपीएल 2024 दोनों टीमों की संभावित XI
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, संदीप शर्मा