Panjab में नशा मुक्ति अभियान तेज… सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में की गईं यात्राएं

Panjab News: पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने ‘महा जनसंपर्क अभियान’ शुरू किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में राज्य के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही दिन में 351 नशा मुक्ति यात्राएं निकाली गईं.

इन यात्राओं में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों या वार्डों में यह यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना और समाज से इस बुराई को खत्म करना है।

इस अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला के चाहरपुर, अंब नंगल और बेदी छन्ना में कार्यक्रम करेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जंडियाला के तरसीका, खजला और भटीके में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे। विधानसभा स्पीकर कुल्तार सिंह संधवा कोटकपूरा के बीर सिखावाला, बीर चैल और कोथे चैल में यात्रा निकालेंगे।

यह भी पढ़ें…

Amritsar में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, तरुण चुघ बोले- ‘भारत ने रुकेगा न झुकेगा’

इसी तरह, मंत्री मोहिंदर भगत जालंधर वेस्ट के वार्ड 54, 55 और 56 में, डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह गढ़शंकर के पुखोवाल, भज्जल और परोवाल में, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह शाम चौरासी के बस्सी नौ, कक्कोन और मुगलपुरा में और मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद खन्ना के रायपुर, गाजीपुर और इकोलाही में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया साहनेवाल के ताजपुर बेट, खासी कलां और खासी खुर्द में, मंत्री लालचंद कटारूचक भोआ के बस्सी, कुंडे और फिरोजपुर में, मंत्री डॉ. बलबीर सिंह पटियाला देहाती के कलवा, हरदासपुर और बारां में और मंत्री हरजोत बैंस आनंदपुर साहिब के बसोवाल में यात्रा निकालेंगे।

यह भी पढ़ें…

ISI समर्थित BKI आतंकी का भंडाफोड़… बटाला पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

इसके अलावा, मंत्री हरपाल चीमा दिड़बा, मंत्री बरिंदर कुमार गोयल लहरा, मंत्री अमन अरोड़ा सुनाम, मंत्री गुरमीत सिंह खुंडियां लंबी, मंत्री बलजीत कौर मलोट और मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी में अपने-अपने क्षेत्रों में नशा मुक्ति यात्रा का आयोजन करेंगे।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे इस मुहिम में शामिल होकर नशे के खिलाफ एकजुट हों।

यह भी पढ़ें…

अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Back to top button