Ind vs SA Test Series: आखिरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ने मचाया धमाल, भारतीय गेदबाजों का खराब प्रदर्शन

Ind vs SA Test Series: साउथ अफ्रीकी टीम के वो बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) जो टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन (27 स‍ितंबर) दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रनों की शानदार नॉट आउट पारी खेली. एल्गर की भारत के ख‍िलाफ यह फेयरवेल टेस्ट सीरीज है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

टीम इंड‍िया की पारी 245 रनों पर सिमटने के बाद अफ्रीकी टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो एल्गर एक ओर से टिके रहे, जबकि दूसरी ओर से उनकी टीम के अन्य साथी विकेट गंवाते रहे. एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ किया था. इस टेस्ट मैच में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, वह अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पार‍ियों में 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे. 

टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में सबसे पहले दोनों ही पार‍ियों में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस (GF Grace) थे. उन्होंने सितंबर 1880 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. यह क्रिकेट इत‍िहास का चौथा टेस्ट मैच था.

वहीं एल्गर उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो टेस्ट क्रिकेट में मैराथन इन‍िंग्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. कई मर्तबा ऐसा हुआ है कि ओपन‍िंग करने आए डीन एल्गर एक तरफ से अंत तक टिके रहे और पूरी अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई.

दिसंबर 2015 में डरबन में हुए टेस्ट मैच में  इंग्लैंड के ख‍िलाफ 118 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी, इस दौरान पूरी अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई. ऐसा हुआ कुछ केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में हुआ, जहां एल्गर ने 141 रनों की जबरदस्त नॉट आउट पारी खेली थी. इसके इतर उनके नाम 50 कैच और 5000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने का भी कारनामा है. 

रबाडा ने खोला पंजा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपना पंजा खोला। रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट लिए। रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर के खाते में भी तीन विकेट आया जबकि मार्को येनसन और गेराल्ड कोएट्जी ने भी एक-एक विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन

केएल राहुल (101) के दमदार शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम के लिए राहुल के अलावा और कोई भी बल्लेबाज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में टीम इंडिया कुछ खास बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।

Back to top button