Death Sentence in Iran : ईरान में बेहिसाब फांसी, 10 महीने में 604 को लटकाया…

ईरान ने अपने ही एक नागरिक को अभी हाल ही में फांसी दे दी. ईरान ने अपने नागरिक को इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने का दोषी पाया था. खुफिया डॉक्यूमेंट्स को आधार बना ईरान ने फांसी देने वाले शख्स पर जासूसी का आरोप लगाया और फिर आखिरकार उसे फांसी पर लटका दिया.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले पिछले 10 दिनों में 42 लोगों को ईरानी प्रशासन ने मौत के घाट उतार दिया. इस तरह अगर देखें तो हर 6 घंटे में एक शख्स को फांसी दी गई. ईरान अंदरूनी समस्याओं से लगातार जूझ रहा है. सबसे बड़ी दिक्कत है वहां अर्थव्यवस्था और दूसरा देश का सख्त इस्लामिक कानून. इस्लामिक कानूनों का ही हवाला देकर वहां की सरकार महिलाओं पर पाबंदी और बेहिसाब फांसी की सजाएं देती रही है.

2015: 972 लोगों को दी गई थी फांसी

ईरान को लेकर काम करने वाले मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में गई जान के बाद जो हिजाब विरोधी प्रदर्शन हुए, उसमें कम से कम 229 लोगों को फांसी दी जा चुकी है. इसी साल की बात है, नवंबर के महीने में संयुक्त राष्ट्र संघ ने ईरान में बड़ें पैमाने पर हो रही फांसी को एलार्मिंग बताया था.

2023 के शुरुआती सात महीनों में 419 लोगों को फांसी की सजा दे दी गई. 2022 की तुलना में यह 30 प्रतिशत तक अधिक था. वहीं एक दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के शुरुआती 10 महीनों में 604 लोगों को फांसी दे दी गई. यह संख्या पिछले आठ साल में सबसे अधिक थी. साल 2015 में सबसे अधिक 972 लोगों को ईरान में फांसी दी गई थी.

मरने वाले ज्यादातर लोग कौन

नवंबर महीने में जिन लोगों को फांसी दी गई, उनमें दो महिलाएं जबकि एक बच्चा शामिल था. मरने वाले लोगों में सबसे अधिक कुर्दिश और बलूची लोग हैं. कुर्दिश और बलूची आबादी ईरान में अल्पसंख्यक है. ईरान की बहुसंख्यक आबादी शिया है. इसके अलावा सरकार विरोधी प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले लोग भी ईरानी एडमिनिस्ट्रेशन के निशाने पर रहे हैं.

शाहीन गोबादी जो कि ईरान की सरकार के विरोधी माने जाते हैं, उनका कहना है कि ईरानी हूकुमत अपनी ही आवाम के साथ जंग लड़ रही है. यह सब कुछ इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदर्शन उग्र न हो जाएं. ईरान के सत्ता विरोधी नेता और नौजवान पश्चिमी देशों से यह मांग कर रहे हैं कि वे ईरान की इस ज्यादती के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए.

Back to top button