Champions Trophy: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, मैच जीत से पहले ही क्वालिफिकेशन?

ENG vs SA update: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला रद्द होने के कारण साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय ही था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बड़े स्कोर से रोक दिया और क्वालिफिकेशन हासिल कर ली.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइन की लाइन-अप तय हो गई है. भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी एक दिन पहले ही क्वालिफिकेशन हासिल किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. सेमीफाइनल के नजरिए से साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच काफी अहम है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

अब चौथी टीम के रूप में साउथ अफ्रीका ने अंतिम-4 में एंट्री मारी है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले का नतीजा आने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. वहीं तिनके के सहारे पर टिकी अफगानिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं और इंग्लैंड को हराने के बावजूद उसका सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया.

किसका पलड़ा भारी?

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 70 वनडे मैच गए हैं. इसमें इंग्लिश टीम ने 30, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने 34 मैचों में बाजी मारी है. वहीं 5 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा. इसका मतलब है कि साउथ अफ्रीका ने ज्यादा मैच जीते हैं, लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है.

कराची में भी फैंस को इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद होगी. लेकिन हालिया फॉर्म की बात करें तो इंग्लैंड की टीम काफी संघर्ष करती हुई दिख रही है और उसका मनोबल गिरा हुआ है. इस टूर्नामेंट में भी वो कोई मैच नहीं जीत सकी है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 मैचों में 1 एक मैच बड़े अंतर जीता है. उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में लग रहे हैं. इसलिए उसका पलड़ा भारी लग रहा है.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: रायन रिकल्टन, रासी वैन डर डुसैं, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, केशव महाराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद.

यह भी पढ़े…

Champions Trophy: भारत की एंट्री सेमीफाइनल में? इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच से बदलेगा रिजल्ट…

Back to top button