कारनामा: एक सांस में पानी के नीचे 662 फीट से ज्यादा तैरा यह शख्स

कोपेनहेगन। कुछ लोग दुनिया में ऐसे कारनामे कर देते हैं कि सुन या देखकर दातों तले उंगली दबा लें ऐसा ही कुछ किया डेनमार्क के इस शख्स ने।

स्टिग सेवेरेंसन नमक इस व्यक्ति ने पानी में एक ही सांस में 662 फीट 8.7 इंच पानी के नीचे तैरकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग दूरी को तैरने के लिए केवल एक सांस ली। इसके लिए उन्होंने 2 मिनट 42 सेकंड तक अपनी सांसें रोक कर रखीं।

लोगों को अवेयर करने के लिए किया ऐसा

स्टिग ने ये कारनामा बच्चों को प्रेरित करने के लिए किया। वो महासागरों और वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी यह प्रयास कर रहे हैं।

अब उनका ये ही कारनामा रिकॉर्ड बन गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने स्टिग के प्रयास का एक तीन मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है।

एक तकनीक का करते हैं इस्तेमाल

स्टिग ने इतनी देर सांस रोकने के लिए एक तकनीक इस्तेमाल किया है। इसे उन्होंने श्वसन विज्ञान कहा है। वो घर के पूल में सांसें रोककर तैराकी का अभ्यास करते थे। वो कहते हैं, ‘मैं दुनिया भर में लोगों को अपने 2020 डाइव वीडियो का स्वागत करते हुए देखकर खुश हूं।’

पहले भी किए हैं ऐसे कारनामें

स्टिग ऐसे कारनामें करते रहते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कैसे बर्फ की सतह के नीचे तैर रहे हैं। कृपया इन करतब को खुद से ट्राई ना करें, उनके साथ एक्सपर्ट होते हैं। उन्होंने इसको लेकर अभ्यास किया है।

Leave a Reply

Back to top button