Delhi में अरविंद केजरीवाल पर हमला… BJP समर्थकों पर लगा बड़ा आरोप

Arvind Kejriwal Car Attacked: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार की गर्मागर्मी के बीच शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया है. साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए हैं.

आप ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हमले के पीछे भाजपा के गुंडे हैं। वहीं भाजपा के प्रवक्ता ने इसे पूरी तरह से झूठा आरोप बताया और कहा कि आप नेताओं ने सहानुभूति जुटाने के लिए इस घटना का इस्तेमाल किया है।

हार के डर से बौखलाई BJP: AAP
आम आदमी पार्टी ने X पर एक वीडिया पोस्ट किया। इसमें देखा गया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर भीड़ से एक पत्थर फेंका जाता है, जो उनकी गाड़ी से ऊपर को निकल जाता है। AAP ने वीडियो के साथ लिखा, “हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला!!”

पुलिस ने हमले से किया इनकार
हालांकि, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, हमले की जानकारी गलत है. दोनों पक्षों के बीच नारे जरूर लगाए जा रहे थे. गोल मार्केट के पास एक दूसरे की गाड़ी रोकने की कोशिश भी हुई थी, लेकिन पुलिस ने सभी को हटा दिया था. किसी पर कोई हमला नहीं हुआ है.

प्रवेश वर्मा ने बताई अलग ही थ्योरी
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘… 3 युवा अरविंद केजरीवाल से अपनी नौकरी को लेकर सवाल कर रहे थे। तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी है जिसमें वे बैठे हुए थे। पहले ड्राइवर ने एक बार ब्रेक मार दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने इशारा किया कि गांड़ी चढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई… ये हत्या की साजिश का केस बनता है। तीनों युवाओं ने कहा है कि वे FIR दर्ज कराएंगे।’

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
दरअसल, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सांसद परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. नई दिल्ली वो सीट है जहां से केजरीवाल चुनाव लड़ते रहे और जीत भी हासिल करते रहे हैं, लेकिन इस बार मुकाबला टक्कर के साथ-साथ त्रिकोणीय भी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें…

Delhi में किरायेदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने की घोषणा

BJP Sankalp: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने खोला पिटारा… मुफ्त सिलेंडर समेत कई बड़े वादे

Delhi Election से पहले केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र… छात्रों को मिले ये सुविधा

Back to top button