दिल्ली में ढह गई इमारत, मलबे में 6 लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

House Collapse in Karol Bagh: राजधानी दिल्ली के करोल बाग में एक इमारत ढह गई है। जानकारी के मुताबिक, मकान के ऊपरी दो मंजिल ढह गए हैं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

दिल्ली के करोल बाग इलाके (House Collapse in Karol Bagh) में एक पुराना मकान गिर गया। जिसमें कई लोग उसके अंदर ट्रैप हो गए, ऐसी अशंका जताई जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची हुई है और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। मलवा हटाने का काम किया जा रहा है। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा बापा नगर के 16/134 मकान नंबर में हुआ है।

दिल्ली में एक मकान गिर गया है। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। मामला करोल बाग इलाके से जुड़ा है। पता 16/134, बापा नगर, प्रशाद नगर, दिल्ली के रूप में मिला है। इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सुबह नीचे गिर गया। कंट्रोल रूम को 9:11 पर सूचना मिली फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, जिससे कोई लोग उसके अंदर दबे हो तो उन्हें निकाला जा सके।

Back to top button