दिल्ली CM आवास को किया गया सील, अवैध उपयोग का आरोप?
Delhi CM House Sealed: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास (Delhi CM House) को सील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास के अवैध इस्तेमाल के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
Delhi CM House Sealed: दिल्ली के मुख्यमंत्री का सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास (Delhi CM House) सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास को अवैध उपयोग के आरोपों के चलते सील कर दिया गया है। सीएम आवास पर डबल लॉक लगा दिया गया है। अवैध इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी ने ये कर्रवाई की है।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास से मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM House Sealed) का सारा सामान बाहर निकलवा दिया. इसके अलावा दिल्ली के विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर और अरविंद केजरीवाल के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी को तरीके से हैंडओवर लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि आतिशी ने बंगले पर अवैध कब्जा किया है। पूरा विवाद तब सामने आया जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।