Delhi Crime: ICMR के डाटा बैंक से लीक, डार्क वेब पर बेच रहे चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट ने डार्क वेब पर भारतीयों की निजी जानकारी बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आईसीएमआर के डेटा बैंक से डेटा लीक हो गया और डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया गया. करीब 10 दिन पहले दिल्ली पुलिस साइबर यूनिट ने स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने आगे बताया कि जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के डेटा बैंक से लीक हुई और बाद में डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दिया गया था। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने तीन राज्यों से चार लोगों को अरेस्ट किया है। वही अब इस मामले में आगे की जाँच -पड़ताल चल रही है।

सूत्र : सोशल मीडिया

जाने क्या है ‘डार्क वेब’
डार्क वेब (Dark Web) इंटरनेट की दुनिया का एक ऐसा भाग है। जहां तक सर्च इंजन नहीं पहुंच पाता है। इन्हें स्पेशल ब्राउजर से एक्सेस किया जाता है और इसका पोर्शन छोटा होता है। डार्क वेब को डीप वेब का भाग माना जाता है। इस हिस्से तक कम लोगों की पहुंच होती है। यहां के वेब पेज को सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है। जहाँ डार्क को बहुत ही खतरनाक माना गया है। डार्क के वेब पर कई तरह अवैध काम होते हैं।

पुलिस के अनुसार, उन्हें अक्टूबर में इस मामले का पता चला था, जिसमें आधार और पासपोर्ट विवरण को डार्क वेब पर बेचने की पेशकश की गई थी। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

Back to top button