Ram Mandir: रामराज्य के पदचिन्हों पर चल रही दिल्ली सरकार – केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार रामराज्य वाली व्यवस्था का पालन कर रही है। उनकी सरकार गरीबों के लिए काफी काम कर रही है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी जरूर बने लेकिन ये सारा पैसा देश की 140 करोड़ लोगों के पास जाए।
Arvind Kejriwal On Pran Pratishtha: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को गर्व की बात बताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है. प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा मिलती है. प्रभु श्रीराम से त्याग की सीख मिलती है. भगवान श्रीराम जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते थे. उन्होंने माता शबरी के जूठे बेर खाए थे. पर आज हमारा समाज जाति के आधार पर पूरा बंटा हुआ है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले 22 जनवरी के दिन के अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई. ये पूरे भारत और विश्व के लिए खुशी की बात है. एक तरफ जहां भगवान श्रीराम की भक्ति करनी है तो दूसरी तरफ उनका संदेश जीवन में अपनाना है.
प्रभु श्रीराम का गुणगान में लगे सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कैसे पिता जी के कहने पर श्रीराम अपना राजपाठ त्याग कर चले गए थे. अगले दिन सुबह भगवान राम अयोध्या के राजा बनने वाले थे. अचानक उनके पास संदेश आता है कि दशरथ जी बुला रहे हैं. माता कैकेई उनको बोलती हैं कि मैंने दो वर मांगे हैं. पहला, राम को 14 साल वनवास और दूसरा भरत को अयोध्या का राजा बनाया जाए. पूरी अयोध्या भगवान राम के साथ थी लेकिन उनको राजपाठ का मोह नहीं था. उन्होंने दो मिनट में बिना किसी दुख के वनवास जाने का फैसला ले लिया.
रामराज्य से प्रेरणा लेकर चल रही केजरीवाल सरकार
श्रीराम के आदर्शों पर चला रहे सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में सरकार रामराज्य से प्रेरणा लेकर चल रही है. कोई भूखा ना सोए, कोई बिना छत के ना रहे. सबको समान शिक्षा मिले. अमीरों के बच्चे प्राइवेट स्कूल और गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में जाते हैं. दिल्ली में 9 साल में हमने इस प्रथा को बदला. प्राइवेट स्कूल से नाम कटवाकर अमीरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं. सबको समान और बेहतर इलाज मिलना चाहिए. पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकना चाहिए. मोहल्ला क्लिनिक, पॉली क्लीनिक खोले. अस्पताल बेहतर किए. हम मुफ्त बिजली और फ्री पानी हम दे रहे हैं.
भगवान राम की अवधारणा से प्रेरणा लेकर आम आदमी पार्टी विकास हित में अग्रसर- #ArvindKejriwal #aamaadmiparty pic.twitter.com/vnWkkEpPIV
— Sushil Tomar (@sushiltomaraap) January 25, 2024
केजरीवाल ने दोहराई फ्री बिजली-पानी की बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको समान इलाज मिलना चाहिए. कोई पैसे के आभाव में इलाज करने से न बचे. दिल्ली के अंदर सरकारी हॉस्पिटलों में अच्छा इलाज मिलना चालू हुआ है. 24 घंटे बिजली आ रही है. इसके अलावा सबको पीने के पानी मिलना चाहिए. फ्री पानी मिलना चाहिए. हमारी सरकार आने से पहले पानी इतना महंगा मिलता था. पानी पिलाने का तो धर्म होता है. हमारा सिद्धांत है कि बुजुर्गों का सम्मान हो. ऐसा समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता जहां बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिलता है. हमने पेंशन ढाई हजार रुपये महीना बढ़ाया. हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा लेकर जाते हैं.