Bollywood: रैपर हनी सिंह का हुआ तलाक, टूटा 12 साल का रिश्ता
मशहूर रैपर हनी सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि, हनी सिंह और उनकी पत्नी 12 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं.

दिल्ली की एक अदालत ने दोनों के तलाक को मंगलवार को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते ढाई साल से चल रहे कोर्ट में इस मुकदमे को खत्म करते हुए तलाक को मंजूरी दे दी गई है. दरअसल हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे, साथ ही रैपर की फैमिली पर भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी.
हनी सिंह पर आरोप
रैपर हनी सिंह पर साल 2021 में उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे, इस दौरान उनकी फैमिली पर भी उनकी पत्नी ने कई आरोप लगाए थे, जिसमें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी. इसके अलावा शालिनी का कहना था कि, हनी सिंह ने उन्हें चीट किया है और पैसों को लेकर भी उनके साथ फ्रॉड किया गया है