
दिल्ली में Lockdown जैसे हालत..हवा हुई ‘जहरीली’; स्कूल और कोचिंग बंद, ऑनलाइन क्लासेस शुरू…
Delhi Pollution: गैस चेंबर बनती जा रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब होने से राजधानी में सांस लेना भी अब मुश्किल हो गया है। सांसों पर आए संकट को कम करने के लिए अब ग्रैप-3 के प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं।
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह भी देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली समेत नोएडा, गाज़ियाबाद और गुरुग्राम में फिर से घना स्मॉग छा गया, जिससे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। गिरते हुए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण संस्था, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत NCR में निर्माण कार्यों पर रोक और BS-III पेट्रोल व BS-IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
दिल्ली में किन चीजों पर लगी है रोक?
कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार और एनसीआर देश की राजधानी और पड़ोसी गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल (चार पहिया वाहन) पर रोक लगाई जाएगी. जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उस पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
इन चीजों पर भी लगी रोक
जीआरएपी के तीसरे फेज के तहत, एनसीआर राज्यों से सभी अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में एंट्री करने से रोक दिया जाएगा, साथ ही कंस्ट्रक्शन और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा, खनन से संबंधित गतिविधियों को निलंबित कर दिया जाएगा, प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा और क्लास 5 तक के छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के लिए विचार किया जा सकता है.
GRAP के तहत प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर सख्त से सख्त कदम उठाए जाते हैं ताकि दिल्ली-एनसीआर की हवा को साफ और सुरक्षित बनाया जा सके