दिल्ली मेट्रो में सरेआम लिपलॉक 

आज कल दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में है. कोई भरे मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा है, तो कोई अतरंगी कपड़ों में सफर करते हुए नजर आता है. हाल ही में एक लड़की हेयर स्ट्रेटनर से अपने बालों को सीधा करती हुई कैमरे में कैद हुई थी. अब मेट्रो के भीतर लिपलॉक करते एक कपल का विडियो वायरल हुआ है,

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक कपल को मेट्रो के भीतर सरेआम लिपलॉक करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपल वहां मौजूद अन्य यात्रियों को नजरअंदाज कर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा है कि यह दृश्य यलो लाइन में T2C14 से सटे हुडा सिटी सेंटर की ओर का है. लेकिन लोगों को इससे कहीं ज्यादा हैरानी DMRC के जवाब से हुई है. DMRC ने उत्तर दिया कि तलाशी के बाद ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है .. आइए देखते हैं ये वीडियो.

source-social sites
Back to top button