Weather Update: दिल्ली-NCR से यूपी तक कोहरे का सितम, 134 फ्लाइट्स-22 ट्रेनें लेट

Weather News: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब के हलावा कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग और उत्तरी राजस्थान में कोहरे का असर बहुत अधिक रहेगा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई. लोगों को अत्यधिक सावधानी के साथ गाड़ी चलाने का सुझाव दिया जाता है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी. दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब से राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जबकि कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं 

घने कोहरे की वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार भी थम गई है। उत्तर भारत से होकर गुजरने वाली कई राजधानी व वंदे भारत समेत 25 से अधिक ट्रेनें करीब दो से सात घंटे तक लेट से चल रही हैं।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सदर्न भाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं. यूपी के कुल 25 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया. जिसमें खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बहराइच, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा और जालौन जिला शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला हमीरपुर रिकॉर्ड किया गया है, जिसका तापमान 5.2° दर्ज किया गया. वहीं बहराइच को सबसे अधिक तपामाम वाला जिला माना गया, जिसका तापमान 26.4 आंका गया. आने वाले दिनों में हवाओं की न्यूनतम गति 2 km/hr और अधिकतम गति 11 km/hr रहेगी. वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो ह्यूमिड्टी 52% से लेकर 71% रहेगी. हालांकि एयर क्वालिटी का स्टेटस खतरनाक रहेगा. ऐसे में मास्क पहन कर और चश्मा लगाकर बाहर निकलें

Back to top button