Delhi News: झारखण्ड CM पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार, हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पहुंची ED

Hemant Soren News- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ईडी अब दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलाश रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची है. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद इधर राजधानी रांची स्थित सीएम के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी ईडी अब दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलाश रही है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही हैं. शनिवार को रात हेमंत सोरेन झारखंड से दिल्ली आए थे. दिल्ली के शांति निकेतन इलाके में हेमंत सोरेन का निजी आवास है.

हेमंत सोरेन शनिवार को विशेष विमान से रात के समय दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम ने तैयारी कर रखी है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के नहीं मिलने के बाद शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास से उनके ड्राइवर रविंद्र को लेकर ईडी की टीम निकली है.
जानकारी के लिए बता दें, ईडी की टीम जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार पूछताछ करने के लिए समन जारी कर रही है. हाल ही में 20 जनवरी को रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर एक अलग कमरे में ईडी की टीम ने उनसे 7 घंटे तक मामले में पूछताछ की थी.

इसके बाद टीम ने सीएम हेमंत को 22 जनवरी को एक पत्र भेजा था और पूछताछ के लिए उन्हें 27 से 31 जनवरी तक उपस्थित होने को कहा था. जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब देते हुए ईडी को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि 31 जनवरी तक सीएम हेमंत सोरेन के पास समय नहीं है साथ ही पत्र में आगे कहा गया है कि समय न होने के कारण ईडी दफ्तर नहीं आ पाएंगे.

इसके बाद ईडी ने फिर से सीएम हेमंत को 26 जनवरी को एक पत्र भेजा और उन्हें 29 से 31 जनवरी तक ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था.

Back to top button