Rau Coaching Accident: कोचिंग के दर्दनाक हादसे का विडियो, तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन?
Delhi Coaching Center Accident: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajinder Nagar) स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर UPSC की तैयारी करने वाले दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई।
नई दिल्ली में राव कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की जान चली गई। इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर जलभराव के दौरान एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लेने के दौरान ही कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था। कोचिंग मालिक और को-आर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया। बेसमेंट का गलत इस्तेमाल हो रहा था।दमकल सेवा ने कहा कि पानी निकालने का कोई विकल्प नहीं था। बता दें कि पानी के तेज बहाव में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी।
आखिर वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के लोकप्रिय यूपीएससी कोचिंग हब की बदहाली भी दिख रही है जहां लोग घुटने तक पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक मोटरसाइकिल भी कीचड़ भरे पानी में आधी डूबी हुई दिख रही है। बेसमेंट जमीन से आठ फीट नीचे था और शनिवार शाम को कई छात्र इसमें मौजूद थे जब इसमें पानी भर गया। तनिया सोनी, श्रेया यादव दोनों 25 और नवीन डेल्विन (28) को छोड़कर सभी समय रहते बाहर निकल गए। सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मध्यरात्रि के बाद तीनों के शव बरामद किए गए।
#WATCH | Video footage shows a car moving fast on the waterlogged road due to which the gate of the coaching center broke and water started to fill in the basement of the IAS coaching center in Old Rajendra, Delhi. pic.twitter.com/OgqZ6Pavfn
— The Times Of India (@timesofindia) July 28, 2024
27 जुलाई दिन शनिवार को हुई इस दुर्घटना में तीन अभ्यर्थियों तानिया सोनी (25), श्रेया यादव (25) और नवीन डेल्विन (28) की मौत हो गई थी। पानी से कोचिंग सेंटर का कांच का गेट टूट गया था। वीडियो में देखा जा रहा कि इसके बाद कैसे कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर भारी जलभराव के बाद बेसमेंट में पानी भर गया।