दिल्ली पुलिस का दावा- किसान रैली में हिंसा की पाकिस्तानी साजिश, बने 308 ट्विटर हैंडल

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का दावा है कि किसान रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान साजिश कर रहा है। इसके लिए पाकिस्तान में 13 से 18 जनवरी के बीच 308 ट्विटर हैंडल बने हैं।

इस बीच के लिए दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए तीन रूटों की आधिकारिक मंजूरी दे दी। राजपथ की मुख्य परेड खत्म होने के बाद टीकरी, सिंघु और गाजीपुर सीमा से ट्रैक्टरों को दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) दीपेंद्र पाठक ने रविवार को किसानों के साथ रैली का रूट मैप तय किया।

उन्होंने कहा रैली का शांतिपूर्ण संचालन बड़ी चुनौती है। इसके लिए दिल्ली के साथ यूपी और हरियाणा पुलिस पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करेगी, किसान संगठनों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टीकरी व सिंघु सीमा से 62 किलोमीटर के रूट से किसान दिल्ली में 10 किलोमीटर दाखिल होंगे। इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावला, कुतुबगढ़ होते हुए औचंदी सीमा पहुंचेंगे, फिर हरियाणा में दाखिल होंगे और वापस सिंघु सीमा जाएंगे।

ट्रैक्टर मार्च के ये तीन मार्ग

टीकरी सीमा से किसान नांगलोई जाएंगे। वहां से बपरोला होते हुए नजफगढ़ रोड और झरोदा सीमा से रोहतक बाइपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे। वहां से असोदा के रास्ते ट्रैक्टर वापसी टीकरी पहुंचेंगे। गाजीपुर सीमा से रैली 46 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

बिना ट्राली के ही ट्रैक्टर लाएं किसान

किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि ‘पुलिस से रैली की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। हम पूरी तरह शांतिपूर्ण रैली निकालेंगे। मैं सभी किसान भाइयों से अनुरोध करता हूं कि रैली के लिए बिना ट्रॉली के सिर्फ ट्रैक्टर ही दिल्ली के अंदर लेकर चलें।

Back to top button