Deoria News: राजनीति नहीं समाज सेवा ही सर्वोपरि है : राजेश सिंह दयाल

सलेमपुर लोक सभा में मेडिसिन मैन के नाम से प्रचलित राजेश सिंह दयाल द्वारा लगाये जा रहे मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर में आज 1500 मरीज़ों को मुफ़्त स्वास्थ्य लाभ एवं मुफ़्त औषधि उपलब्ध कराई गई। राजेश सिंह ने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति नहीं समाज सेवा ही सर्वोपरी है जो निरंतर चलती रहेगी

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

सलेमपुर लोक सभा के पूर छेत्र में राजेश सिंह दयाल द्वारा लगाये जा रहे मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर में आज 1500 मरीज़ों को मुफ़्त स्वास्थ्य लाभ एवं मुफ़्त औषधि उपलब्ध कराई गई । बलिया ज़िले के इस बेहद पिछड़े इलाक़े में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा ना उपलब्ध होने के कारण लोगों में इलाज को लेकर राजेश सिंह दयाल से ख़ासी उम्मीद दिखी । सलेमपुर लोक सभा में मेडिसिन मैन के नाम से प्रचलित राजेश सिंह दयाल पूर की जनता के लिए उम्मीद की किरण बन की उतरे हैं । गंभीर रोगों के मुफ़्त इलाज करवा कर राजेश सिंह दयाल ने छेत्र की जानता के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य किया है ।

शिविर में आये मीडिया बंधुओं से वार्तालाप के दौरान राजेश सिंह दयाल ने कई तीखे सवालों का विनम्रता एवं प्रेम भाओ से जवाब दिया ।

भाजपा से पिछले 30 साल से अपने जुड़ाओ को व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों को राष्ट्र हित से जोड़ते हुए एवं भाजपा के प्रदेश संयोजक प्रवासी प्रकोष्ठ होने के नाते अपने सभी सामाजिक कार्यों का प्रेरणास्रोत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कहते हुए इसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी को दिया साथ ही उन्होंने भाजपा को एक परिवार मानते हुए आपस में प्रेम भाओ की भावना को व्यक्त किया ।

चुनाव को आधार रख के समाज सेवा के कार्यों को करने की बात पे श्री राजेश सिंह दयाल ने साफ़ शब्दों में स्पष्ट किया की चुनाव हेतु उन्हें टिकट मिले ना मिले पर उनकी समाज सेवा, एवं स्वास्थ्य सेवा की मुहिम निरंतर चलती रहेगी क्योंकि इसके पीछे उद्देश्य चुनाव, पार्टी, या कोई योजना नहीं अपितु सन् 2014 में अपने बड़े पुत्र की मृत्यु की पीड़ा है ।

मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर की बढ़ती लोकप्रियता एवं लाभान्वित लोगों के प्रेमवचनों को सुनकर भाजपा बलिया ज़िला अध्यक्ष श्री संजय यादव एवं कई बूथ एवं मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इस अवसर पर उपलब्ध रहे ।

Back to top button