वीरान रहने वाला कच्छ आज पर्यटकों का प्रमुख केंद्र है: पीएम मोदी

कच्छ (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्छ दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने कच्छ में हाइब्रिड रिन्युवेबल एनर्जी पार्क की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने कहा कि आज कच्छ ने न्यू एज टेक्नोलॉजी और न्यू एज एकोनॉमी, दोनों ही दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले छह सालों में भारत की सौर ऊर्जा की क्षमता 16 गुना बढ़ी है।जो कच्छ कभी वीरान रहता था, वही कच्छ देश और दुनिया के पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बन रहा है।

कच्छ का सफेद रण पूरी दुनिया को आकर्षित करता है। औसतन 4-5 लाख पर्यटक रणोत्सव के दौरान यहां आते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है। कनेक्टिविटी नहीं है।

चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था। आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि खावड़ा में रिन्यूवेबल एनर्जी पार्क हो, मांडवी में डीजलाइनेशन प्लांट हो, और अंजार में सरहद डेहरी के नए ऑटोमैटिक प्लांट का शिलान्यास, तीनों ही कच्छ की विकास यात्रा में नए आयाम लिखने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि आज कच्छ देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है। यहां की कनेक्टिविटी दिनों दिन बेहतर हो रही है।

इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों व सामान्य जनों को होने वाला है।

बता दें कि अपनी विशाल कोस्टलाइन का उपयोग करते हुए कच्छ के मांडवी में बनने जा रहा डीजलीनेशन प्लांट समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

10 मिलियन लीटर प्रति दिन की क्षमता (100 एमएलडी) वाला यह डिसेलिनेशन प्लांट गुजरात में नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और ट्रीटेड वेस्ट-वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर को सप्लीमेंट कर पानी की सुरक्षा को मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Back to top button