यूपी के अधिकारियों में कोरोना विस्फोट, कई आला अफसर कोविड पॉजिटिव; खुद को किया होम आइसोलेट

UP DGP Hitesh Chandra Awasthi

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते केस के बीच यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट किया है। खनन निदेशक रोशन जैकब लखनऊ की कार्यवाहक डीएम बनाई गईं।  

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

उधर, एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एसएसपी ऑफिस अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल पहले पॉजिटिव हैं और  एसपी ट्रैफिक की भी तबीयत खराब चल रही है।

आपको बता दें कि यूपी में संक्रमण के प्रसार के खतरे को देखते हुए एक बार फिर जांच का दायरा बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है।

इसको लेकर स्वास्थ विभाग ने जांच का दायरा दोबारा बढ़ाने का फैसला लिया हैं। विभाग महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व केरल से आ रहे कामगारों और सामान्य पर्यटकों की जांच करेगा।

इसके लिए एयरपोर्ट, रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर स्पेशल जांच टीम गठित की जाएगी। यह टीम इन प्रांतों से यहां आने वाले यात्रियों की जांच करेगी। फौरी तौर पर जांच एंटीजन किट से होगी। एंटीजन जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित का सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजा जाएगा

Back to top button