बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का कटा टिकट
Loksabha Chunaav: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की जौनपुर सीट से बड़ी खबर सामने आरही है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने बहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट कर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को टिकट दिया है।
उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। नामांकन की आखिरी दिन बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने यहां से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया है। इससे पहले मायावती ने यहां से उम्मीदवार बदलते हुए श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि श्याम सिंह यादव दोपर 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि बसपा की जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की। उन्होंने बताया कि श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है अब उनकी जगह बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे। टिकट कटने के कारण को लेकर कोई बात नहीं की गई है।
श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह निर्दल चुनावी मैदान में उतरेंगी या नहीं।
जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा प्रत्याशी के रूप में बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं। बहरहाल तेजी से बदलते सियासी घटना क्रम में आगे क्या होगा। राजनीति के उम्दा खिलाड़ी पूर्व सांसद धनंजय सिंह का अगला कदम क्या होगा इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
जौनपुर सीट पर छठे चरण में मतदान
आपको बता कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा। ऐसे समय में बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती का ये कदम नए सियासी समीकरण का इशारा कर रहे है.