Ind vs Ban: बांग्लादेश ने मचाया तूफान, विराट-रोहित सस्ते में हुए धराशायी…

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। बांग्लादेश ने कहर ढाते हुए पहले ही घंटे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट झटक लिए।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN 1st Test) का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश का यह फैसला शुरुआती तौर पर सही साबित हुआ. भारतीय टीम ने पहले दिन (19 सितंबर) के खेल के दौरान शुरुआती घंटे में ही तीन विकेट खो दिए. ये तीनों विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लिए। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया।

हिटमैन ने किया निराश तो शुभमन नहीं खोल पाए खाता

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. उनके तेज गेंदबाज हसन महमूद ने इस फैसले का पूरा फायदा उठाया और पहले ही स्पेल में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट झटक लिया. रोहित और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके. नतीजा भारत का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन हो गया।

यशस्वी-पंत ने संभाला
पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने संभाला. इन दोनों ने ‘कंट्रोल अग्रेशन’ के साथ बांग्लादेश पर काउंटर अटैक किया. यशस्वी और पंत ने ना सिर्फ कमजोर गेंदों को मारा, बल्कि रिस्क लेते हुए अच्छी गेंदों पर भी रन बनाए. नतीजा भारत का रनरेट बढ़ने लगा और जब लंच ब्रेक हुआ तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 88 रन हो चुका था।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Back to top button