Hemant Soren: झारखंड CM ने चल दिया बड़ा दांव, ED अधिकारियों के खिलाफ करा दी FIR..

Money laundering case: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है. ईडी की टीम आज रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए सीएम आवास पहुची थी। ED की टीम जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल कर रही है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

जमीन घोटाला मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ की गई । इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सीएम आवास और राजभवन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

ईडी की पूछताछ के बीच रांची में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थक भी एक्टिव हो गए हैं और बड़ी तादाद में एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. ये लोग आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे है, हालकिं मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. राज्यपाल ने डी जी पी और मुख्य सचिव को तलब करके कानून व्यवस्था के संबंध में जानकरी ली ।

मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप

असल में राजधानी दिल्ली में ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर रेड डाली थी. वहां से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया था. अब उसी कार्रवाई के खिलाफ उनकी ओर से ये FIR दर्ज करवाई गई है. मुख्यमंत्री के प्राथमिकी में आदिवासी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. ईडी के अधिकारी शारीरिक और मानसिक रुप से लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने की दो बैठके

झारखंड में एक नाटकीय मोड़ देखने को मिला था, हेमंत सोरेन अचानक से अंडरग्राउंड हो गए। उनकी तलाशी भी शुरू हो गई। हालांकि, शाम होते ही रांची में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों संग दो बैठकें की।

इस दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, इस सारी अटकलों को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही हेमंत सोरेन को समर्थन देने का फैसला किया है।          

बीजेपी सांसद संजय सेठ का हमला-

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि, “जाहिर तौर पर जांच होगी… वह क्यों भाग रहे हैं? उन्हें 10 बार बुलाया गया लेकिन वह पेश नहीं हुए… जब उन्हें बुलाया गया तो वह भाग गए” दिल्ली तक… सीएम के सुरक्षाकर्मियों को जवाब देना होगा कि सीएम 40 घंटे तक कहां थे और दिल्ली से रांची कैसे पहुंचे… अब केवल राष्ट्रपति ही इस राज्य की देखभाल कर सकते हैं…”

Back to top button