‘महाराज’ की बढ़ी मुश्किलें… आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म पर रोक लगाने की बढ़ी मांग
Maharaj Controversy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले लोगों का गुस्सा नेटफ्लिक्स पर टूट पड़ा है। जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को OTT Platform Netflix पर रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ट्विटर यानी X पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है।
इस फिल्म का न तो टीजर और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। ‘महाराज’ के पोस्टर को लेकर ही तमाम संगठनों ने इसपर बवाल मचाना शुरू कर दिया है और इस फिल्म को रिलीज करने वाले ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बायकॉट की मांग करते दिख रहे लोग। वहीं ‘महाराज’ की रिलीज का विरोध करते हुए बजरंग दल ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
विवादों में क्यों घिरी जुनैद की फिल्म महाराज
जानकारी के लिए बता दें कि जुनैद खान की डेब्यू मूवी रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, पीपिंगमून की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस फिल्म में साधुओं और धार्मिक नेता की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है और बजरंग दल ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है। साथ ही, बजरंग दल ने अपनी याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक के अलावा अदालत की निगरानी में एक स्पेशल कमिटी के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने की भी मांग की है. हालांकि, मेकर्स ने स्क्रीनिंग के अनुरोध वाले पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
क्या है फिल्म महाराज की स्टोरी?
बता दें कि ‘महाराज’ एक पीरियड फिल्म है, जो 19वीं सदी में ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में चले मुकदमे की कहानी दिखाती है। बताया जा रहा है कि ‘महाराज’ एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें जुनैद के अपोजिट जयदीप अहलावत हैं. ये फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है जिसे भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक माना जाता है, फिल्म में जुनैद पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में हैं, जबकि अहलावत वल्लभाचार्य संप्रदाय के प्रमुखों में से एक जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ, शालिनी पांडे समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर भी ‘महाराज’ के बैन की हो रही मांग
इन सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन ने भी जुनैद खान की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. गुरुवार (13 जून) को एक्स पर हैशटैग Boycott Netflix ट्रेंड कर रहा है. हिंदू कार्यकर्ताओं ने महाराज में धार्मिक नेताओं को गलत नजरिए से दिखाए जाने को लेकर अपनी आशंकाएं जाहिर की हैं.
एक यूजर ने लिखा, “ हे हिंदू जागो…पिता (आमिर खान) ने फिल्म ‘पीके’ रिलीज करके भगवान शिव का मजाक उडाया और अब बेटा फिल्म ‘महाराज’ रिलीज करके हिंदू धर्म, सांस्कृतिक परंपरा को बदनाम करना चाहता है. इस फिल्म का बायकॉट होना चाहिए..बॉयकॉट नेटफ्लिक्स,महाराज फिल्म पर प्रतिबंध लगाएं.” ऐसे कई और यूजर ने फिल्म के बैन की मांग की है.
यह भी पढ़ें…
Mirzapur Season 3 Teaser: घायल शेर बनकर लौटे कालीन भैया, मिर्जापुर 3′ का धांसू टीजर आउट
कोटा जीत की तैयारी में ‘सचिव जी’, सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
फिर से आ रहे हैं जीतू भैया लेकर अपनी क्लास, कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन