उप्र: जुलाई के दूसरे सप्ताह जारी हो सकता है दसवीं बोर्ड का रिजल्ट

up board

प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जुलाई के दूसरे सप्ताह में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर सकती है।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूपी बोर्ड जुलाई के दूसरे सप्ताह में दसवीं का परिणाम घोषित करेगा।

हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शिक्षा मंत्री के पूर्व के बयान के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है।

रिजल्ट के जारी होने के बाद विद्यार्थी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास करने की घोषणा की थी।

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए ही इस साल पास किया जाएगा। दसवीं कक्षा का रिजल्ट छात्रों द्वारा पिछली कक्षाओं में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनाया जाएगा।

दिनेश शर्मा का कहना था कि दसवीं कक्षा के रिजल्ट नौवीं और दसवीं में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगा।

नौवीं कक्षा के अंकों की वेटेज 50 फीसदी होगी और 50 फीसदी वेटेज विद्यार्थियों द्वारा दसवीं के प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की होगी। इस आधार पर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Back to top button