DGCA Action: इंडिगो एयरलाइंस पर बड़ा एक्शन 1.2 करोड़ का जुर्माना, स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर 30-30 लाख

DGCA News: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने इंडिगो एयरलाइंस पर 1.2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जबकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन लेते हुए 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइंस को लेकर यात्रियों द्वारा कई शिकायतें आ रही थी। कई बार यात्रियों को देरी से उड़ान होने के कारण घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता रहा तो कई बार यात्रियों की पायलट और स्टाफ के साथ बहस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिख रही थी.

वही विगत दिनों रनवे के पास पैसेंजर्स के खाना खाने के मामले में इंडिगो एयरलाइंस पर 1.20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 60 लाख रुपए जुर्माना लगा है।

बता दें कि पिछले 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6E 2195 12 घंटे लेट होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई थी। इससे नाराज पैसेंजर्स ने मुंबई एयरपोर्ट के टरमैक पर बैठकर डिनर किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें पैसेंजर्स के पीछे फ्लाइट्स को टेक-ऑफ करते देखा गया था। रनवे के पास पैसेंजर्स की मौजूदगी को सुरक्षा चूक का मामला माना जाता है।

DGCA की नई SOP- बनेंगे 3 नए वॉर रूम
कोहरे के कारण उड़ानों में हो रही देरी को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 16 जनवरी को नई स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोटोकॉल (SOP) जारी की। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वॉर रूम बनाए जाएंगे।

इसके अलावा किसी भी फ्लाइट के लेट होने की स्थिति में दिनभर में एयरलाइंस कंपनी को तीन बार रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही CISF की चौबीस घंटे मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के रनवे 29L को भी शुरू किया जाएगा।

Back to top button