विराट की पैटरनिटी लीव पर विवाद, सुनील गावस्कर ने लगाए भेदभाव के आरोप
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को छोडकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट चुके हैं।
विराट ने बीसीसीआई से लीव मांगी थी और उनकी मांग मान ली गई थी लेकिन अब विराट की पैटरनिटी लीव पर विवाद छिड़ गया है।
कुछ पुराने क्रिकेटर्स उनकी पैटरनिटी लीव के पक्ष में हैं, तो कुछ ने इसके लिए उनको खरी-खोटी भी सुनाई है। इस बीच सुनील गावस्कर ने विराट की पैटरनिटी लीव को लेकर बीसीसीआई को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
गावस्कर ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाए हैं कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के नियम सभी खिलाड़ियों के लिए एक जैसे नहीं हैं।
स्पोर्ट्स स्टार में लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा, ‘एक और खिलाड़ी, जिसको नियम के बारे में आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन जरूर उन्होंने इस बारे में कोई शोर नहीं मचाया, क्योंकि वह अभी नए हैं। वह हैं टी नटराजन।
वह पहली बार पिता बने थे, जब आईपीएल का प्लेऑफ खेला जा रहा था। उनसे कहा गया था कि आप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए यहीं रहिए, लेकिन टीम के सदस्य के तौर पर नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के तौर पर।
जरा सोचिए, एक मैच विनर, भले ही दूसरे फॉर्मेट में हो, उनसे नेट गेंदबाज बनने के लिए कहा जाता है। इसका मतलब कि वह जनवरी के तीसरे हफ्ते में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ही अपने घर लौट पाएंगे और अपनी बेटी को पहली बार देख सकेंगे। और, एक तरफ कप्तान अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद ही वापस जा रहे हैं।’