
प्रेम मंदिर में गरीब परिवारों को शिक्षित करने की पहल, 5 हजार स्कूली बच्चों को दिया पाठ्य सामग्री
Prem Mandir: श्यामा श्याम धाम समिति एवं जेकेपी की अध्यक्षा डॉ श्यामा त्रिपाठी ने कहा कि जगद्गुरु श्री कृपालु परिषद् संस्था की श्यामा श्याम धाम समिति का उद्देश्य यह है कि ब्रज में हमारी शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो, ताकि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं आए।
Prem Mandir: उन्होंने कहा कि हमारी संस्था जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के द्वारा बनाई गई नीतियों का अनुशरण कर जन सेवा कार्य कर रही है। प्रेम मंदिर के जन संपर्क अधिकारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि हमारी दीदियों के कुशल निर्देशन में संस्था ब्रजवासी बच्चों को लगातार 11 वर्षों से प्रत्येक वर्ष के अंदर तीन बार में पूर्ण पाठ्य सामग्री के साथ दैनिक उपयोग आने वाली वस्तुओं का वितरण करती आ रहीं है।
पीआरओ अजय त्रिपाठी ने बताया कि जेकेपी अध्यक्षा डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं डॉ कृष्णा को संस्था की चेयरपर्सन रही दिवंगत बड़ी दीदी डॉ विशाखा त्रिपाठी एवं जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज से विरासत में मिले संस्कारों के प्रताप से ही ब्रज में रहने वाले निर्धन ब्रजवासी माताओं के साथ साधू संतों को भी प्रत्येक वर्ष दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण करती है, जिससे उनका जीवन सरलता से चलता रहे।
इतना ही नहीं उनके स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज ने हॉस्पिटल खोलकर निःशुल्क उपचार की भी व्यवस्था की है।
गुरुवार को प्रेम मंदिर प्रांगण पाठ्य सामग्री से भरा हुआ बैग पाकर ब्रज के नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे चहक उठे,और ब्रजवासी बच्चे खुशी में उछलते कूदते हुए राधे राधे के साथ जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के जयकारे लगा रहे थे। कृपालु जी महाराज के अनुयाई बड़े ही भाव से बच्चों को उनकी पीठ पर पिट्ठू बैग पहनाकर प्रसाद के डिब्बे एवं पेय पदार्थ देकर दुलार कर रहे थे।