LifeStyle: ETHNIC परिधान के साथ खूबसूरत हेयर स्टाइल

FESTIVAL SPECIAL: नवंबर माह में धनतेरस से पांच दिनों का फेस्टिवल शुरू हो जाएगा. 12 नवंबर को दिवाली सेलिब्रेट होगी और फिर गोवर्धन और के बाद 15 नवंबर 2023 को भाई दूज के साथ इस त्योहार का समापन होगा. इस त्योहार मौसम के दौरान हर लुक के लिए आप अलग-अलग हेयर स्टाइल बना सकती हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

लहंगा के साथ गजरा लगाना शानदार

स्लीक बन के साथ गजरा लगाना काफी पहले से ये हेयर स्टाइल पसंद किया जाता है. ये बनाने में तो सिंपल होता ही है लेकिन हमेशा ट्रेंड में रहता है और साड़ी से लेकर लहंगा के साथ तक शानदार लगता है. गजरा की जगह आप फूलों से भी जूड़ा डेकोरेट कर सकती हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

फ्रंट से साइड से मांग निकालें और फ्रेंच चोटी बनाते हुए साइड तक लेकर जाएं. इसी तरह से दूसरी साइड से भी फ्रेंच चोटी बनाएं और पिनअप कर लें. सारे वालों को इकट्ठा करके सिंपल चोटी गूंथ लें. ये हेयर स्टाइल एथनिक वेयर्स पर काफी अच्छा लुक देता है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

लहंगा से लेकर साड़ी और कुर्ती तक वन साइड खुले स्ट्रेट हेयर हमेशा ही अच्छे लगते हैं. इसमें अच्छा ये रहता है कि आपके वक्त भी नहीं है तो कोई परेशानी नहीं होती और फटाफट हेयर स्टाइल हो जाते हैं. बस बाल इधर-उधर फैले न इसके लिए अपने कंफर्ट के हिसाब से कुछ पिन लगाई जा सकती हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Back to top button