Dollar के मुकाबले रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचा रुपया… जानें क्या रही वजह

Dollar Vs Rupee: शुक्रवार को दोपहर के कारोबार के दौरान भारतीय रुपया 53 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 85.80 पर पहुंच गया। पिछले छह महीने में रुपये की किसी एक कारोबारी सत्र में यह सर्वाधिक गिरावट है।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी बॉण्ड प्रतिफल में निरंतर वृद्धि से डॉलर की मांग बढ़ना इसकी मुख्य वजह रही। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की बिकवाली को रोक पाने में विफल रहे। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये को और नीचे धकेल दिया।

क्या रही स्थिति
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.31 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अभी तक सर्वकालिक निचले स्तर 85.80 पर पुहंच गया। इस साल 22 मार्च के बाद से एक दिन में रुपये में यह सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, तब रुपया 48 पैसे टूटकर बंद हुआ था। रुपया बाद में 42 पैसे की गिरावट के साथ 85.69 पर कारोबार पर आ गया।

इससे पहले 68 पैसे की सबसे अधिक एक दिवसीय गिरावट दो फरवरी 2023 को दर्ज की गई थी। रुपया बृहस्पतिवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ 85.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार पर क्या रहा असर
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 107.93 पर कारोबार कर रहा था, जबकि अमेरिकी ट्रेजरी पर प्राप्ति बढ़ रही थी तथा 10 वर्षीय बांड 4.50 प्रतिशत के आसपास था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.07 प्रतिशत बढ़कर 73.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.16 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 78,679.64 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 23,838.70 अंक पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 2,376.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें…

Zomato की मुश्किल बढ़ेगी, गवर्नमेंट ने दिया 803 करोड़ टैक्स का नोटिस…

RBI का बैंकों को मिला तोहफा …लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

PAN 2.0 की घोषणा, QR इनेबल्ड पैन कार्ड के लिए देने होंगे पैसे?

Back to top button