Donald Trump: चुनाव के बीच टारगेट पर ट्रंप, फायरिंग से दहला फ्लोरिडा गोल्फ क्लब…
Donald Trump: गोलीबारी होने के बाद जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने भी फायरिंग की। जिस पर झाड़ी में छिपा बैठा रेयान रूथ बाहर निकला और एक काले रंग की कार में बैठकर मौके से फरार हो गया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर 64 दिन बाद एक बार फिर से जानलेवा हमला हुआ है। CNN के मुताबिक ट्रम्प फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। सीक्रेट सर्विस ने जानकारी दी है कि ट्रम्प सुरक्षित हैं। FBI ने कहा कि वे इस घटना को हत्या की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के पास एक नली वाली AK-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था। हमलावर दरअसल ट्रंप से 275 से 450 मीटर की दूरी पर था. फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरीफ के ऑफिस के प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है।
गोलीबारी के बाद मौके पर फरार हो गया था हमलावर
एफबीआई ने बताया कि ट्रंप आवास के आसपास गोलीबारी होने के बाद जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने भी फायरिंग की। जिस पर झाड़ी में छिपा बैठा रेयान रूथ बाहर निकला और एक काले रंग की कार में बैठकर मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि उन्होंने ट्रंप पर हमले के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। ट्रम्प पर हमला करने की घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार रात 11:30 बजे की है, उस वक्त अमेरिका में दोपहर के 2 बज रहे थे।
बता दें कि रविवार दोपहर फ्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अपने ही एक इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। तभी उनसे 400 या 500 गज की दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। तुरंत हरकत में आते हुए सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को सुरक्षित किया और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ था और उसकी एक सुरक्षाकर्मी के बीच झड़प हुई थी। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आरोपी एके-47 रायफल मौके पर छोड़कर अपनी एसयूवी में भाग रहा था लेकिन, पकड़ा गया।