US के 47वें राष्ट्रपति के रूप डोनाल्ड ट्रंप की होगी ताजपोशी, जानें क्या होगा खास

Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं. ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसा पहली बार होने जा रहे है जब शपथ ग्रहण समारोह इनडोर में हो रहा है, यानी संसद के अंदर. इसकी वजह किसी दुश्मन के हमले का डर नहीं, बल्कि यहां पड़ रही जबरदस्त ठंड और बर्फबारी है.

सिर्फ अमेरिका से ही नहीं बल्की दनियाभर से लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले हैं. ट्रंप के समर्थकों में काफी उत्साह भी है. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरिना में अपने समर्थकों के साथ एक मेगा रैली करेंगे। बता दें कि ट्रंप ने 5 नवंबर 2024 को हुए चुनाव परिणाम में जीत दर्ज की थी।

आज ट्रंप लेगें शपथ
अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को शपथ दिलाएंगे. भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. अमेरिकी समय के मुताबिक, ये समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा. पहली बार शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, उनमें महज 35 शब्‍द होते हैं. दरअसल यह शपथ अमेरिका के संविधान का हिस्‍सा है और इसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है.

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण सामरोह इनडोर में होने जा रहा है. समारोह कैपिटल हिल्‍स के कैपिटल रोटुंडा में होने जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं, वो फ्लोरिडा से स्पेशल विमान से परिवार समेत वॉशिंगटन पहुंचे. इस फ्लाइट को स्पेशल एयर मिशन-47 नाम दिया गया था. मिशन-47 नाम देने के पीछे का कारण ये है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.

बिजनेस और टेक जगत के प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बिजनेस और टेक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू प्रमुख हैं। भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी।

अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियां, जैसे एप्पल, अमेजन, मेटा, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रंप के उद्घाटन समारोह के लिए धनराशि दान की है। उस समय में हुआ है जब इन कंपनियों और ट्रंप के बीच पहले कई सार्वजनिक विवाद भी हो चुके हैं।

ट्रंप ने अमेरिका के हर संकट को दूर करने की बात कही
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने वादा किया कि वह अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से काम करेंगे. ट्रंप ने ‘कैपिटल वन एरिना’ स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘20 जनवरी से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा. हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा. हमें यह करना ही होगा.’’

यह भी पढ़ें…

मरते-मरते बचीं… शेख हसीना ने किया बड़ा खुलासा, रची गई थी हत्या की साजिश

अमेरिका ने H-1B वीजा में किये बड़े बदलाव… जानें भारतीय पेशेवरों पर क्या होगा प्रभाव

Spacex के स्टारशिप रॉकेट बूस्टर में भीषण ब्लास्ट… Elon Musk का टूटा सपना

Back to top button