आगरा: आंबेडकर विवि में बढ़ी पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि, जानें नई तारीख

ambedkar university agra

आगरा (उप्र)। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। छात्र अब 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तिथि 21 मार्च थी। आवेदन से छूटे छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है।

अधिष्ठाता (शोध) प्रो. विनीता सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में पीएचडी की 1082 सीटें हैं, इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च थी। इस दिन तक विश्वविद्यालय के पास 2300 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि होली के अवकाश और तकनीकी दिक्कत के कारण कई छात्र आवेदन से छूट गए हैं। ऐसे में कुलपति के निर्देश पर उनको मौका देते हुए आवेदन करने की तिथि 28 मार्च कर दी है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी।

मुख्य परीक्षा के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन

जन संपर्क अधिकारी प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने बताया कि सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा में स्नातक बीए, बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय (संस्थागत एवं व्यक्तिगत), बीएससी, बीकॉम वोकेशनल द्वितीय एवं तृतीय (संस्थागत),

परास्नातक एमए, एमकॉम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (संस्थागत एवं व्यक्तिगत) और एमएससी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (संस्थागत) की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 21 मार्च से बढ़ाकर 25 मार्च कर दी है। ऐसे छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्वयं या फिर संबंधित कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं।

Back to top button