
ऑनलाइन क्लास के दौरान गर्लफ्रेंड संग यह काम करने लगा स्टूडेंट, जानें फिर क्या हुआ

हो चि मिन्ह (वियतनाम)। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। ऑनलाइन क्लासेज के दौरान अक्सर स्टूडेंट्स का ध्यान बंट जाता है लेकिन वियतनाम की एक यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक स्टूडेंट ने ऐसा काम किया कि टीचर को टोकना पड़ा।
दरअसल क्लास के दौरान ही स्टूडेंट अपनी पार्टनर के साथ सेक्स करने लगा और वह अपना कैमरा भी बंद करना भूल गया। घटना हो चि मिन्ह शहर की है।
स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जब अचानक शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया तो क्लास के अन्य स्टूडेंट्स और लेक्चरर की नजर पड़ी।
टीचर ने स्टूडेंट को टोका तो उसे गलती का अहसास हुआ और उसने तुरंत उठकर कपड़े पहने और कैमरा ऑफ किया। घटना की एक क्लिप लीक भी हो गई जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी।
वियतनामी अखबार लाओ दोंग की खबर के मुताबिक, आरोपी स्टूडेंट ने लेक्चरर और क्लास के साथियों से माफी मांगते हुए लेटर भेजा।
यूनिवर्सिटी ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए छात्रों से अपील की कि क्लास के दौरान वे अपना व्यवहार सही रखें। यूनिवर्सिटी ने यह भी अपील की कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो ना शेयर किया जाए।